आपको सुपर स्टार आमिर खान की वह फिल्म तो याद ही होगा जिसमे चतुर रामलिंगम जो आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ में है. जो शरमन जोशी और आर. माधवन को परेशान करता रहता है. जिसके एक भाषण से पूरे कॉलेज का मजाक उड़ जाता है.
चतुर रामलिंगम का किरदार निभाने वाले इस एक्टर का नाम है ओमी वैध. ओमी वैध ने ‘3 इडियट्स’ के बाद कई और फिल्मो में काम किया है, जिसके बाद वह फिल्मो में नज़र ही नहीं आए. लेकिन अब वह फिर से फिल्मों में वापस आ रहे हैं.
ओमी वैध जल्द ही इरफ़ान खान की आने वाली फिल्म ‘रायता’ में उनके साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म के सेट पर ओमी वैध ने कुछ ऐसा किया जिससे इरफ़ान खान को गुस्सा आ गया, और वह चिल्ला पड़े. इरफ़ान खान ने बोला की ‘इसको एक्टिंग किसने सिखाई’.
फिल्म ‘रायता’ की शूटिंग चल रही थी. एक सीन था जिसे ओमी वैध कई रीटेेक के ब़ाद भी ठीक से ऩहीं कर पा रहे थे. टेक पर टेक हुआ जा रहा था और ओमी वैध थे कि अपना रोल डिलीवर ही नहीं कर पा रहे थे, और इरफान यह सब देख रहे थे. धीरे धीरे उनको गुस्सा आ रहा था, बता दें की ओमी वैध लगातार दो घंटे तक उसी एक सीन का रिटेक देते रहे लेकिन दो घंटे के बाद भी वह सीन नहीं कर पाए. यह सब देख कर इरफ़ान को बहुत गुस्सा रहा था और वह इस इंतज़ार में दो पैकेट सिगरेट तक पी गए.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.