अर्थपूर्ण कंटेंट देने के अपने नजहरिये के अनुरूप जोकि प्रासंगिक और बेहतर बनाने वाला हो, सोनी सब की नई पेशकश ‘माय नेम इज लखन’ एक युवक की दिलचस्पं कहानी है। वह अपने रास्तोंा को फिर से बनाने की कोशिश कर रहा है। समीक्षकों द्वारा सराहे गये एक्टिर श्रेयस तलपड़े इस शो के नायक लखन के रूप में अपने विविधतापूर्ण अभिनय को दर्शायेंगे। वह एक गुंडा है जिसका दिल सोने जैसा खरा है।
अपनी भूमिका के बारे में बताते हुए, श्रेयस तलपड़े ने कहा, ‘’सोनी सब पर ‘’माय नेम इज लखन’ के साथ टेलीविजन पर अपना फिक्शंन डेब्यू करने के लिये मैं बेहद उत्सानहित हूं। मुझे लखन की भूमिका निभाने का बेसब्री से इंतजार है और मुझे पूरी उम्मीडद है कि दर्शक टेलीविजन पर मेरे एक्श’न-इमोशनल-कॉमेडी अवतार को पसंद करेंगे।‘’
‘’बेटे अपने पिता की तरह होते हैं’’ यह बात हमेशा ही सच नहीं होती और लखन का अपने पिता से अलग सोच रखना इसी का उदाहरण है। एक-दूसरे से बिलकुल ही अलग सोच रखने वाले, लखन के पिता दशरथ को लगता है कि जो लोग अच्छेउ हैं वही दुनिया में रह सकते हैं , वहीं लखन का मानना है कि इस बुरी जगह में केवल ताकतवर ही जिंदा रह सकता है। इस ड्रैमेडी में लखन के जीवन के बारे में बताया गया है क्यों कि वह एक नयी पहल करने वाला है। अपने तरीके से अपने रास्तेस बनाने की प्रेरणा लेकर, वह अपने अनोखे ‘अंदाज’ में अच्छेर काम करता है, जिससे कई बार मजेदार परिणाम सामने आते हैं।
लुभावनी कहानी और प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ, ‘माय नेम इज लखन’ दर्शकों के लिये निश्चित तौर पर एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है। यह शो जल्दा ही सोनी सब पर 2019 में प्रसारित होने वाला है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.