‘प्रेम या पहेली चन्द्रकांता’ में ‘क्रूर सिंह’ की भूमिका निभाने के बाद से चंदन आनंद को दर्शकों की बहुत प्रशंसा मिल रही है। शो में कृतिका कामरा और गौरव खन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
चंदन कहते हैं कि क्रूर सिंह का किरदार निभाने में उन्हें मजा आ रहा है, क्योंकि यह उनके द्वारा निभाए गए सबसे चुनौतीपूर्ण पात्रों में से एक है। चंदन कहते हैं, ‘मैं एक कलाकार हूं और मेरा मानना है कि एक अच्छा अभिनेता सभी तरह की भूमिकाएं निभाने में सक्षम होता है। एक सच्चा कलाकार पर्दे पर अपने चरित्र को विश्वसनीय बनाता है।’
उन्होंने बताया, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे क्रूर सिंह की भूमिका मिली। चंद्रकांता के लेखक देवकी नंदन खत्री हैं और उन्होंने एक अद्भूत काम किया है। चरित्र चित्रण काफी अच्छा है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे क्रूर सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला है।’
क्रूर सिंह का किरदार निभाने से पहले चंदन ने ‘भागे रे मन’ में राघव नाम के रोमांटिक व्यक्ति का रोल निभाया था। खुद को थियेटर का कलाकार बताते हुए वे कहते हैं, ‘अभिनय में नौ तरह की भावनाएं होती हैं और दर्शक परदे पर हमेशा प्यार की भावना देखना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। और जब खलनायक के बीच में आता है, तो कहानी और दिलचस्प और देखने लायक हो जाती है।’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.