संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म पद्मावती के रिलीज़ डेट को टाल दिया गया है, लेकिन इस फिल्म को लेकर जो विवाद है वो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, इस फिल्म के मुद्दे पर नेता, अभिनेता सभी अपनी अपनी राय दे रहे हैं, अभी कुछ दिन पहले ही लिट फेस्टिवल में आई शबाना आज़मी ने भी पद्मावती फिल्म को लेकर अपनी राय दी है.
‘राष्ट्रवाद’ पर चर्चा के दौरान शबाना आज़मी ने कहा कि हम जो अभी देख रहे हैं, वह अति राष्ट्रवाद है, यह कुछ ऐसा है जो बहुत खतरनाक है, ऐसा नही है के ये कोई पहली बार हुआ है, शबाना आज़मी ने कहा ‘एक अभिनेत्री के तौर पर, एक सहकर्मी के तौर पर, फिल्म इंडस्ट्री के तौर पर, मझे लगता है आज जितना बुरा दौर है उतना पहले कभी नहीं था.
शबाना आज़मी ने फिल्म इंडस्ट्री को ‘पद्मावती’ फिल्म के रिलीज़ के विरुद्ध को लेकर एकजुट होने को कहा, शबाना आज़मी ने कहा की फिल्म की कला की आलोचना करने में कोई बुराई नही है, लेकिन फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकी देना किसी भी लिहाज़ से सही नहीं है.
बात यह है की दीपक पादुकोण, रणबीर सिंह और शहीद कपूर की आने वाली स्टारर फिल्म ‘पद्मावती’ अभी टाल दी गई है, करणी सेना नाम का एक संसथान इस फिल्म का विरोध कर रही है, सेंसर बोर्ड का यह कहना है की इस फिल्म को पास करने में टाइम लगेगा क्युकी उन्हें इस फिल्म के विषय में इतिहासकारों की राय लेनी होगी, तब जाकर ये फिल्म को रिलीज़ होने की बात खी जा रही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.