राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 100 साल पूरे होने पर विजयादशी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाया। RSS की स्थापना 1925 में हुई थी और तब से संघ विजयादशमी उत्सव मनाता चला आ रहा है या साल संघ का शताब्दी साल है और 2025 विजयादशमी से 2026 विजयादशमी तक संघ शताब्दी वर्ष मनाएगा।

यह कार्यक्रम नागपुर के रेशमबाग में आयोजित किया गया था और इस वर्ष शताब्दी वर्ष होने के कारण ज्यादा व्यापक तरीके से तैयारियां की। गई थी लगभग 21000 हजार से ज्यादा स्वयंसेवकों की उपस्थिति में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
इस समारोह में कहां कहां से लोग आए

इस बार समारोह में घाना, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, थाईलैंड, जैसे देश के अतिथि समारोह में शामिल हुए थे। और अपने यहां के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राजस्व मंत्री चंद्रशेखर
बावनकुले भी इस समारोह में शामिल हुए थे।
पीएम मोदी ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 साल पूरे होने पर स्वयंसेवकों को बधाई दी,और उन्होंने राष्ट्रीय स्वयं सेवक को अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार बताया है, और इस अवसर पर राष्ट्रसेवा के संकल्प को समर्पित कोटि-कोटि स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं देता हूं। मैं संघ के संस्थापक और हम सभी के आदर्श परम-पूज्य डॉक्टर हेडगेवार के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

और इसी बीच प्रधानमंत्री ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए RSS के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक विशेष 100 रुपये का सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया था। यह आयोजन दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन दोनों वस्तुओं का विमोचन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने इस खास सिक्के और डाक टिकट के महत्व को समझाया और बताया कि यह सिर्फ एक धातु का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश भक्ति और सेवा भावना का प्रतीक है।
Shivam Singh
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.