बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के पूर्णिया दौरे पर थे,जहां उन्होंने पूर्णिया का उद्घाटन किया, इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के पूर्णिया में लगभग 40,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उनके साथ में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।

उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां बिहार के विकास के लिए करीब 40 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। रेल, हवाई अड्डे, बिजली, पानी से जुड़ी परियोजनाएं सीमांचल के सपनों को पूरा करने का माध्यम बनेगी। आज यहां 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर भी मिला है। इन परिवारों के जीवन की एक नई शुरुआत हुई है।
पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के गठन का ऐलान करने से लेकर नदी जोड़ो प्रोजेक्ट तक कई अहम योजनाओं की घोषणा की. बिहार का मखाना दुनिया भर में पहचान रखता है. सरकार का दावा है कि इससे मखाना उद्योग में रोजगार और आय दोनों में इज़ाफा होगा। प्रधानमंत्री मोदी भागलपुर के लिए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली में कहा कि 11 साल में हमारी सरकार ने 4 करोड़ पक्के घर बनाकर यहां के लोगों को दिए। और हम अभी 3 करोड़ और पक्के घर बनाने का काम कर रहे हैं। जब तक हर गरीब जरूरत मंद को पक्का घर नहीं मिल जाता तब तक मोदी रुकने वाला और थामने वाला नहीं है. साथ ही मोदी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पूर्णिया और सीमांचल का विकास बहुत जरूरी है। Rjd और कांग्रेस के कुशासन का बहुत बड़ा नुकसान इस क्षेत्र को उठाना पड़ रहा है

लेकिन अब NDA सरकार इसको बदलेगी। पीएम ने कहा कि सीमांचल और पूर्वी भारत में घुसपैठियों के कारण डेमोग्राफी के कारण कितना बड़ा संकट खड़ा हो चुका है, बिहार, बंगाल असम कई राज्यों के लोग अपनी बहनों बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है. इसलिए मैंने डेमोग्रामी मिशन की घोषणा की है, लेकिन वोट बैंक का स्वार्थ देखिए कांग्रेस, आरजेडी और उसके ईको सिस्टम के लोग घुसपैठियों की वकालत करने में जुटे हैं उन्हें बचाने में लगे हुए हैं।
पीएम मोदी ने कहा NDA में सबसे बड़ी भूमिका महिलाओं की है :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजेडी और कांग्रेस पिछले 2 दशकों से बिहार की सत्ता से बाहर हैं इसमें सबसे बड़ी भूमिका मेरी माताओं और बहनों की है मैं बिहार की माताओं और बहनों को विशेष नमन करता हूँ. RJD राज में बिहार में कैसा जंगलराज था हत्या, बलात्कार, और फिरौती जैसे अपराध की सबसे अधिक शिकार मेरी माताएं और बहने होती थींडबल इंजन की सरकार में सब सुरक्षित है लखपति दीदी और ड्रोन दीदी बन गई
SHIVAM SINGH
BJMC 3







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.