अंतरराष्ट्रीय मेगास्टार ड्वेन जाॅनसन की आगामी ऐक्शन एडवेंचर फिल्म ‘रैम्पेज’ के ट्रेलर के लाॅन्च होते ही काफी रोमांच छा गया है। ब्रैड पेटाॅन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म अपनी दिलकश कहानी से 13 अप्रैल, 2018 को हमें ट्रिगर करने वाली है। वाॅर्नर ब्रदर्स पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल और तेलुगू में प्रदर्शित होगी।
ऐसा लगता है कि जाॅनसन के दो को-स्टार्स ने अपने आस-पास के विविधतापूर्ण माहौल से ऊर्जा हासिल की है। ‘जेम्स बाॅन्ड’ की तीन फिल्मों में मनीपेनी के रूप में नजर आने वाली, हैरिस ने बताया कि ‘रैम्पेज’ उनके जैसी फिल्मों से कोसों दूर थी। ‘‘मैं ज्यादातर इंडी फिल्म करने वालों में से हूं। हालांकि, मुझे वह स्क्रिप्ट और जाॅर्ज बहुत पसंद हैं। इस तरह की फिल्में बहुत कम देखने को मिलती हंै, जिसे इतने दिल से बनाया गया है।’’ इसकी एक अन्य खासियत थी, निर्देशक पेटाॅन, जिनके जोश और जुनून ने मुझे ‘रैम्पेज’ फिल्म का हिस्सा बनने के लिये ज्यादा प्रेरित किया।’’
लेकिन यह सिर्फ राक्षसों और नजारों के बारे में नहीं है। ग्रासिया ने कहा कि यह फिल्म आश्चर्यजनक रूप से बहुत भावुक हैः जाॅनसन के डेविस (उसके डाॅगी) और जाॅर्ज के बीच दोस्ती, अत्यधिक समझदार सिल्वरबैक गोरिल्ला। वह डाॅगी डेविस की देखरेख में तब से है जब सालों पहले उसे शिकारियों के चंगुल से छुड़ाकर लाया गया था। ‘‘वे लोग परिवार की तरह नजर आते हैं और उनके बीच का रिश्ता इस फिल्म में जान ला देता है।’’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.