दिल्ली के साकेत कोर्ट में कम से कम 4 राउंड फायरिंग करने के बाद एक महिला, एक वकील और दो लोगों के घायल होने की खबर है. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. यह घटना आज यानि के शुक्रवार की है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि महिला अपने वकील के साथ ही जब उसे गोली मारी गई.
पुलिस आयुक्त विकास प्रीत हड्डा ने बताया कि हमलावर निलंबित वकील था. जिसका महिला से विवाद था और इसीलिए उसने गोली चला दी. अधिकारी ने यह भी बताया कि हमलावर ने वकील की वर्दी पहनी हुई थी. जानकारी के मुताबिक महिला को एम्स में भर्ती कराया गया है और हालत अभी स्थिर है.
इससे पहले भी 24 सितंबर 2022 को रोहिणी कोर्ट में फायरिंग की गई थी. जिसमें बंदूकधारी पुलिसकर्मी मारे गए थे. क्या केंद्र सरकार की पुलिस का खौफ लोगों में बिल्कुल नहीं है? क्या इससे केंद्र सरकार की पुलिस की नाकामी का पता चलता है? सवाल बहुत हैं पर जवाब एक, अब वो जवाब हां है या नहीं, वो आप पर निर्भर करता है.
Aditya Bharat (MJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.