नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक में होने वाले चुनाव में न लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने आज यह ऐलान करते हुए यह भी कहा की इस चुनाव में वह जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) का समर्थन करते दिखेंगे। उनके अनुसार राज्य में दोनों नैशनल पार्टियां पूरी तरह से फेल साबित हुई हैं और इस मामले में उन्होंने पार्टी नेताओं से कई दफा सलाह की और आखिर में चुनाव ना लड़ने का फैसला किया।
अगले महीने होने वाले राज्य सभा चुनाव में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। बताया यह भी जा रहा है कि यहाँ भाजपा और कांग्रेस के बीच में काटें की टक्कर है पर कर्नाटक चुनाव को लेकर जारी पोल के मुताबिक कांग्रेस राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ रही है मगर बहुमत से जीत मुश्किल दिख रही है। कहा यह भी जा रहा है कि देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती हैै।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.