भारत के 562 रियासतों और राजे रजवाड़ों को भारतीय गणतंत्र में जोड़ने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध पर बनी यह मूर्ति यह सात किलोमीटर दूर से ही नज़र आती हैं. 182 मीटर की दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा स्टैचू ऑफ़ यूनिटी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनावरण किया. इससे पहले चीन की स्प्रिंग बुद्ध सबसे ऊंची प्रतिमा थी.
इसकी ऊंचाई 153 मीटर है. इसके बाद जापान में बनी भगवान बुद्ध की प्रतिमा का नंबर आता है जो 120 मीटर ऊंची है. तीसरे नंबर पर न्यूयॉर्क की 93 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी है. जिसे बनाने में पांच साल से भी अधिक समय लगा. न्यूयॉर्क के स्टैचू ऑफ़ लिबर्टी से दोगुनी स्टैचू ऑफ़ यूनिटी को 1 नवंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा. नर्मदा जिले में इस सेट को जाने माने डिजाइनर नितिन देशाई ने तैयार किया हैं, जोधा अकबर का सेट भी नितिन ने बनाया था. इस प्रतिमा को बनाने के लिए लार्सन एंड टुर्बो ने साल 2014 में स्टैचू ऑफ़ यूनिटी बनाने का ठेका मिला था. इस समारोह को खास बनाने के लिए कई ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण किया और 33 नदियों के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया उसके बाद सरदार पटेल की प्रतिमा को प्रधानमंत्री मोदी ने अनावरण किया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.