नई दिल्ली।कुमोद यादव
फागुन के महीना चढ़ गया हैं तो लाज़मी हैं कॉलेजों में मस्ती होगी ही शनिवार को होली के रंग में हिमकॉम के मीडिया स्टूडेंट्स पूरी तरह रंग चुके थे।तो वहीं कॉलेजों में छुट्टी होते ही स्टूडेंट्स जमकर होली खेल रहे हैं। दिल्ली के महारानी बाग़ स्थिति हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (हिमकॉम)कॉलेज में छात्र -छात्रओं ने जमकर होली खेली। इतना ही नहीं इस अवसर पर कई छात्रओं ने इस यादगार पल को सेल्फी के जरिये कैमरे में कैद कर लिया। अबीर, गुलाल लगा छात्रओं ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तो वहीं कई छात्रओं ने तो अबीर लगाने से पहले चेक किया कि ये हर्बल है या नहीं। छात्रओं की मानें तो रंग त्वचा को नुकसान करने के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी घातक है। इसलिए जरूरी है कि हर्बल रंग से ही होली खेली जाए।

होली 2 मार्च को मनाई जानी है। पर इसका खुमार काफी पहले से ही हिमकॉम के स्टूडेंट्स पर चढ़ता नजर आया।शनिवार को कई छात्र व छात्राएं ने हिमकॉम कॉलेज के स्टूडेंट्स ने जमकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की अग्रिम बधाई दी।
रंग-गुलाल का मौका हो और डांस पीछे छुट जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने डीजे के धुन पर जमकर डांस भी किया।
कई स्टूडेंट्स ने इस मौके को अपने मोबाइल में कैद किया और अपनी फ्रेंड्स के साथ सेल्फी भी ली।और अंत में हिमकॉम के डीन विजय प्रकाश,एचआर एस. एन. सिंह और मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद मसूद ने छात्र-छात्राओं को गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.