आंध्र प्रदेश का एक लड़का इन दिनोंं ऐश्वर्या को अपनी माँ बता कर सुर्खिया बटोर रहा है। उसने यह दावा किया है कि बच्चन खानदान की बहू और बॉलीवुड की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मां हैं। 29 साल के संगीत कुमार राय ने बताया है कि ऐश्वर्या राय ने लंदन में (आईवीएफ) तकनीक के जरिए उसे जन्म दिया है। विशाखापट्टनम के रहने वाले इस युवक ने अपने पिता का नाम आदिवेलु रेड्डी बताया है। उसका कहना है कि लंदन में साल 1988 में उसका जन्म हुआ था। दो साल तक ऐश्वर्या के माता-पिता वृंदा और कृष्णराज राय ने उसकी परवरिश की थी।
मीडिया को दिए बयान में संगीत कुमार का कहना है कि परिवार ने धीरे-धीरे उसके जन्म से जुड़े सबूत मिटा दिए। 27 साल तक अलग हो जाने के बाद अब उसे अपनी मां (ऐश्वर्या) के साथ रहना याद आया है। उस लड़के का यह भी कहना है कि उसकी मां ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी, लेकिन अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।
संगीत के पास वैसे तो अपना दावा रखने के लिए कोई सबूत नहीं है, मगर उसने पिछले हफ्ते मंगलुरु में दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं चाहता हूं मेरी मां मेरे पास आकर मंगलुरु में रहें, फिर उसने बोला की पहले ही मुझे अपने परिवार से बिछड़े हुए 27 साल हो चुके हैं और में उन्हें बहुत याद करता हूं। कम से कम मुझे मेरी मां का नंबर दे दो और उनसे मिलवा दो। जब संगीत से पूछा गया कि वो इतने सालों तक चुप क्यों था और कहा था, तो उसने बताया कि कुछ रिश्तेदारों ने बचपन से ही चीजों के साथ हेरा-फेरी की थी। वरना मैं तो बहुत पहले अपनी मां के पास वापस चला जाता।
Watch:
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.