नई दिल्ली- एमटीवी पर आने वाला मॉडलिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के तीसरे सीजन में जज बनेंगी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा। मलाइका अरोड़ा ने कहा “मैं इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के तीसरे सत्र में एक पैनलिस्ट के रूप में कई मानदडों पर लड़कियों की निर्णायकी करूंगी, सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मैं आसानी से अपने आप को देखूंगी.” उन्होंने कहा, “हम केवल खूबसूरत चेहरे ही नहीं बल्कि मानव अभिव्यक्ति के सार के प्रतीक की तलाश में हैं.” मलाइका अरोड़ा ने कहा कि फैशन उनके दिल के करीब है.
![](http://himcomnews.com/wp-content/uploads/2017/09/Malaika-Arora-Khan-Launches-Taiwan-Excellence-2012-720x405.jpg)
Malaika Arora
आपको बता दे कि मलाइका अरोड़ा मॉडल रह चुकी हैं, और कई फिल्मो में आइटम नंबर करती भी नज़र आई हैं. इस शो में मलाइका अरोड़ा के साथ मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी भी नज़र आएंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.