गुरुग्राम- गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार की सुबह बाथरूम में सात साल के बच्चे की लाश पाई गई थी. यह बच्चा दूसरी क्लास का स्टूडेंट था. स्कूल शुरू होने के १५ मिनट बाद ही इस बच्चे का शव स्कूल के बाथरूम में बरामद किया गया था, और बच्चे के पास से एक चाकू भी मिला था. कल तक तो सिर्फ अनुमान लगाया जा रहा था की या तो बच्चे ने आत्महत्या की है, या तो किसी ने उसका मर्डर किया है. पर जब बाद में पूछताछ की गई तो स्कूल के बस कंडक्टर ने अपना गुनाह कबुल किया, यह सुनते ही सभी दंग रह गए. आपको बता दें कि 42 साल के अशोक को पुलिस ने बीती रात ही गिरफ्तार कर लिया था. घमरोज गांव का रहने वाला अशोक पिछले 8 महीने से स्कूल में काम कर रहा था.
अशोक ने अपना गुनाह बताते हुए कहा की जब उसने बच्चे को बाथरूम में अकेला देखा तो उसने बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की. जब बच्चे ने चिल्लाना शुरू किया तो उसकी आवाज़ दबाने के लिए उसने बच्चे का गला काट दिया। और चाकू धो कर बाथरूम में ही फेंक दिया. इसके बाद अशोक ही बच्चे को अस्पताल पहुंचाने के लिए उसे गाड़ी तक लेकर आया ताकि किसी को उस पर शक न हो.

ऐसे तो अशोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। यह भी जताया जा रहा है की स्कूल पर भी कारवाही की जायेगी। बच्चे के माँ-बाप का कहना है की अगर स्कूल का मैनेजमेंट ठीक होता तो ऐसा उसके बच्चे के साथ कभी नहीं होता।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.