5 मई 2020,अमीषा सिंह
इन दिनों देश कोरोना वायरस (Coronavirus) नाम की मुसीबत से जूझ रहा है. इस दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. वहीं इस दौरान वायरस से जंग में देश के सभी लोग एक साथ खड़े हो गए हैं. बात करें बॉलीवुड की तो सभी स्टार्स अपने-अपने तरीके से योगदान दे रहे हैं. वहीं हाल ही में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) के योगदान को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हो रही हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी बात उड़ी थी कि आमिर आटे की बोरी में पैसा छिपाकर गरीबो में बांट रहे हैं. इस पर अब खुद आमिर ने रिएक्शन देकर सच्चाई बताई है.
दरअसल, ऐसी खबरें आई थीं कि आमिर खान ने गरीबों को ट्रक भरकर आटे के एक-एक किलो के पैकेट भेजे हैं. जिसके अंदर 15 हजार रुपये भी रखे हुए थे. हालांकि इस बात को लेकर उस समय कोई भी पुष्टि नहीं की गई थी. वहीं अब आमिर खान ने इस खबर को लेकर ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्टर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘गाइज, मैं वो इंसान नहीं हूं जिसने आटे के पैकेट में पैसे रखे थे. ये या तो पूरी तरह झूठी खबर है या फिर रॉबिनहुड खुद इस बात को बताना नहीं चाहते. सुरक्षित रहें.’
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.