4 दिसंबर,2019 ज्योति सिंह
रणबीर के साथ पूरा करेंगे काम चेक शर्ट, जैकेट, चश्मा और बिग लगाये नजर आ रहे हैं सदी के महानायक 3 डिग्री में भी नहीं कर रहे हैं आराम अमिताभ बच्चन फिलहाल मनाली में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की क्लाइमेक्स की शूटिंग मैं बिजी है इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मेल लीडस् में है!!!
रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन अगले कुछ दिन आलिया और रणबीर के साथ फिल्म की शूटिंग में बिजी होंगी इस बात की जानकारी देते हो खुद अमिताभ ने एक पिक अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए जिसे देखकर कोई भी कांप जाए मंडे को पिक के साथ अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि माइनस 3 डिग्री प्रोटेक्टिव गियर और काम को करने का सलीका, बिग बी ने इसके अलावा अपने ब्लॉग पर भी कुछ पिक्चर शेयर की है मैं मंडे को ही बिग बी के साथ रणबीर कपूर की भी कुछ पिक्चर सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने लगी है पिक में दोनों सुपरस्टार को भीड़ से घिरे हुए देखा जा सकता है तो वही कुछ पिक्स सूटिंग की लोकेशन से भी सामने आयी है जिसमें रणबीर, आलिया, अयान मुखर्जी और फिल्म की बाकी और यूनिट भी नजर आ रही है , अकॉर्डिंग टू रिपोर्ट्स ब्रह्मास्त्र का प्लाट मोबिल के वेंचर से इंस्पायर हो सकता यह एक पुरानी अस्त्र की कहानी है जिसे तोड़ दिया जाता और देवभूमि के कई स्थानों पर छिपा दिया जाता है पहले पार्ट में दिखाया जाएगा कि कैसे रणबीर यानी शिवा को अपने अंदर अग्नि की पावर का एहसास होता है इसके बाद ब्रह्मास्त्र नामक औजार की तलाश के लिए शिवा निकलता है बता दें कि फिल्म में बिग बी शिवा यानी रणबीर के गुरु के किरदार को निभा रहे हैं साथ ही साथ फिल्में अच्छाई और बुराई के बीच एक रोमांचक लड़ाई दिखाई जाएगी|||
अब देखना यह होगा कि यह है क्या वाकई में इस फिल्म में बुराई पर अच्छाई की जीत हो पाती है?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.