मुंबई। इन्टरनेट गेम ने मुंबई में एक १४ साल के बच्चे की जान ले ली. यह बच्चा अंधेरी ईस्ट में रहता था, उसने शनिवार को सातवी मंजिल से कूद कर जान दे दी. इस बच्चे को ऑनलाइन गेम का शिकार बताया जा रहा है.

blue whale
जिस गेम का शिकार यह बच्चा बताया जा रहा है, उसी गेम की वजह से रूस में १३० लोगों की जान गयी है. आत्महत्या करने वाले बच्चे का नाम मनप्रीत सिंह था, इस बच्चे ने अपने दोस्तों को बताया था कि वह ब्लू गेम खेल रहा है, और इस वजह से वह सोमवार को स्कूल नहीं आ पायेगा. बच्चे के माता-पिता का कहना है कि बच्चे ने ऐसे कोई संकेत नहीं दिए जिससे लगे कि वह डिप्रेशन का शिकार है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
ब्लू व्हेल गेम को एक सोशल मीडिया ग्रुप चला रहा है। इस गेम में खिलाड़ी को 50 दिन तक टास्क दिए जाते हैं जिनमें से आखिरी टास्क आत्महत्या करने का होता। इसके अलावा हर टास्क पूरा होने पर प्लेयर को अपनी बाहें भी काटनी होती हैं। वहीं मनप्रीत के आसपास रहने वाले लोग उसके सुइसाइड के पीछे गेम को ही वजह बता रहे हैं।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.