22 February 2020, Sahil Saini
अगर आप सोचकर बैठे थे कि सर्दी खत्म हो गई है तो आप गलत है। अभी पिक्चर अभी बाकी की तर्ज पर ठंड कुछ दिन की बची हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कल से रोहतक, हिसार, भिवानी समेत हर जिले में ठंड वापस आ गई है और कई जगह तो जबरदस्त बारिश भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिन भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।
आज भगवान शिव का दिन यानी की महाशिवरात्रि है और आज भी बादल जमकर बरसे। हिसार, रोहतक, झज्जर, भिवानी, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पानीपत, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत सभी जिलो में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 23 फरवरी के बीच आंशिक बादलवाई व बूंदाबांदी की संभावना रहेगी। हालांकि दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में हल्की गिरावट हो सकती है। करनाल स्थित केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में मौसम साफ रहेगा। बूंदाबांदी से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.