27 March 2020, Divyansh Yadav
सरकार की तरफ से राहत पैकेज ……
1.किसानों को 2000 की क़िस्त अप्रैल की पहले हफ्ते
2.जनधन बैंक एकाउंट (महिला) को 500 हर महीने की सहायता
3.बीपीएल परिवार को 3 महीने तक फ्री सिलिंडर
4.दिव्यांग ‘ विधवा ,पेशनर को 1000 Rs की सहायता
5.डॉक्टर्स, नर्स,सफाई कर्मचारी का 50 लाख तक का बीमा
6.15000 तक सैलरी पाने वाले कर्मचारियों का 3 महीने का pf सरकार खुद भरेगी
7.3 महीने तक 5 kg चावल ,5 kg गेहूं ,1 किलो दाल फ्री में मिलेगा गरीब परिवारों को….
9.दिहाड़ी मजदूरों की मजदुरी बढाई गयीl
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी एवं वित्तमंत्री जी का हम हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करते हैंl
आवश्यक सूचना- #कोरोना_covid_19 महामारी के चलते हुए महामारी पर अंकुश लगाने के लिए देशभर में लोक डाउन अर्थात धारा 144 धारा 188 के अंतर्गत आपकी सुरक्षा एवं आपके परिवार एवं देश हित में इस कर्फ्यू को लगाना अति आवश्यक है lअतः आप समस्त देशवासियों से विशेष अपील करता हूं कि घर से बाहर ना निकले अति महत्वपूर्ण कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलेl एवं किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें एवं उनको बढ़ावा ना दें नहीं तो शासन प्रशासन की तरफ से कानूनी कार्रवाई की जाएगीlसतर्क रहें, सुरक्षित रहेंl
क्योंकि आप मेरे लिए महत्वपूर्ण हो अपने परिवार के लिए महत्वपूर्ण हो अपने सगे संबंधियों के लिए महत्वपूर्ण हो एवं देश की नागरिकता के लिए महत्वपूर्ण हो एवं आप ही इस देश की असली शक्ति लोकतंत्र शक्ति हो l
विश्व पर भारी संकट आ पड़ा है इस संकट से लड़ने के लिए हमें आपसी मतभेद भुलाकर भाईचारा कायम करना चाहिए एवं देश हित में अपने पड़ोसी को अगर किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती हैl तो मिलकर आप उसे निस्तारित कराने का साहस रखें एवं शासन-प्रशासन की मदद लेते हुए देश हित में अपना योगदान देते हुए जात धर्म से दूर रहकर मानवता का पालन करेंl
क्योंकि महामारी किसी की जात या धर्म से संबंध नहीं रखती हैl
वह सिर्फ और सिर्फ शरीर से संबंध रखती है ,जो की सभी मानवों के पास ईश्वर की एक महत्वपूर्ण शक्ति हैl
जो समस्त मानव जाति को समर्पित हैl
हम भारतीय हैं, हमारा देश भारत है lऔर भारतवासी होने के नातेl हम भारत सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करेंगेl
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.