23 February 2020,Neha Pandey
बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ‘कांटा लगा’ गाने से फेमस होकर काफी लंबे समय के बाद फिर से लाइमलाइट में आईं. उनके बिग बॉस के घर के अंदर का सफर रोमांच से भरपूर रहा. शो में उनकी जर्नी काफी इंटरस्टिंग रही. आसिम के साथ झगड़ों को लेकर वह आए दिन सुर्खियों मे बनी रहती थीं. अब वह घर से बाहर निकल कर अपने पति पराग त्यागी के साथ लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. शेफाली जरीवाला ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ बाते शेयर की हैं.
‘पिंकिविला’ से इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उनसे जब पैरेंटहुड के बारे में पूछा गया तो, शेफाली ने कहा कि जब मैं 10 या 11 साल की थी. तब मैंने गोद लेने का मतलब समझा था. मैं हमेशा से ही एक बच्चा गोद लेना चाहती थी.
उन्होंने कहा, ‘ये बहुत मुश्किल है खासतौर पर जब आप खुद से बच्चे पैदा कर सकते हैं सोसायटी का भी प्रेशर रहता है कि वह क्या सोचेंगे लेकिन मैंने और पराग ने इस बारे में बात की हम दोनों एक बेबी गर्ल गोद लेना चाहते हैं. प्रॉसेस चल रहा है और थोड़ा सा लंबा है बहुत सारा पेपर वर्क होता है लेकिन हमें उम्मीद है कि ये जल्द ही हो जाएगा’इसी के साथ दोनों ने कहा कि हम दोनों एक कपल से पहले बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. हम हमेशा ये ध्यान रखते हैं कि जब भी हमें एक-दूसरे की जरूरत हो, हम एक-दूसरे को स्पेस दें.
बात करें शेफाली जरीवाला की निजी जीवन की तो, पराग त्यागी के साथ उनकी दूसरी शादी है. इससे पहले वह हरमीत सिंह की पत्नी थीं. लेकिन फिर उनका तलाक हो गया. इसके 10 साल बाद उन्होंने पराग त्यागी से शादी कर ली. शादी के बाद वह पराग के साथ ‘नच बलिए’ में भी नजर आई थीं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.