28 दिसंबर, 2019 शबाना बानो
CAA के खिलाफ पूरे देश भर में हो रहे प्रदर्शन. वहीं मेरठ के एसएसपी ने प्रदर्शनकारियों को ही हिदायत दे डाली कि वे पाकिस्तान ही चले जाए. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो 20 दिसंबर का है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नागरिक संशोधन ऐक्ट के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन (CAA Protest) हुए थे, उस दौरान एसपी मेरठ अखिलेश नरायण सिंह उपद्रवियों को नियंत्रण करने के लिए मेरठ की निसाड़ी गेट के पास एक गली में पहुंचते हैं और प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने की हिदायत दे डालते हैं.
20 दिसंबर के इस वीडियो में सिटी एसपी अपने दल-बल के साथ मेरठ के किसी इलाके में पहुंचते हैं और नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों को धमकाते नज़र आ रहे हैं.वीडियो में सिटी एसपी लोगों से कहते नज़र आ रहे हैं कि काली पट्टी बांधने वालों से कहो कि वो पाकिस्तान चले जाएं.
इस दौरान एसपी ने अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया और वो साफ़ तौर पर लोगों को धमकाते नज़र आ रहे हैं. वो ये कहते हुए सुने जा सकते हैं कि खाओगे कहीं का और गाओगे कहीं का, आपके फोटो ले लिये गए हैं, लोगों की पहचान हो गई है, गली में कुछ हो गया तो तुम लोग क़ीमत चुकाओगे.मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि ”जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं… उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं. फ़्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा. देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया.
बताते चले कि उस दिन हुई हिंसा में यूपी में कुल 21 लोगों की मौत हिई है जिसमें सबसे ज़्यादा 6 मौतें मेरठ में हुई हैं. देश में बढ़ रहे हैं सीएम के विरोध में दिन-ब-दिन स्थिति खराब हो रही है तो कहीं समर्थन भी देखने को मिल रहा है पर सवाल यह उठता है कि एक एसपी का ऐसे अपशब्दों का इस्तेमाल करना कहां तक सही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.