नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों को झटका मिला है। अब मेट्रो में सफर करने वालों को न्यूनतम किराया आठ के बजाय 10 रुपये और अधिकतम किराया अब 30 की बजाय 50 रुपये देना पड़ सकता है। बढ़े हुए किराये की घोषणा सोमवार की शाम तक हो सकती है। साथ ही किराये में बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो सकती है।
डीएमआरसी की एक बैठक में किराये में बढ़ोतरी पर सहमति जताई गई है। बैठक में केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय, दिल्ली सरकार समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि दिल्ली हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में बनी एक समिति ने मेट्रो किराये में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। इसी समिति ने किराये में 8 की जगह 10 और 30 के बजाय 50 रुपये करने की सिफारिश की थी।
वहीं, डीएमआरसी बोर्ड आखिरी फैसला करेगा जिसके मुखिया शहरी विकास सचिव हैं। मेट्रो का कहना है कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है, लिहाजा किराया बढ़ना जरूरी है। अब देखना है कि दिल्ली में सत्तासीन अरविंद केजरीवाल सरकार मेट्रो का किराया बढ़ने देती है या इसमें दखल देती है। यहां पर बता दें कि मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की भागीदारी है।
आठ साल पहले बढ़ा था किराया
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने 2009 में किराये में वृद्धि की थी। उस समय न्यूनतम किराये में 6 रुपये से बढ़ाकर आठ रु. और अधिकतम किराया 22 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये किया था।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.