18 नवंबर,2019 नेहा पांडेय
स्टेशन पर गाना गाकर अपना गुजारा करने वाली रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि वह रातोंरात सुपरस्टार बन गई।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ गाकर रानू मंडल सोशल मीडिया के जरिए फर्श से अर्श तक पहुंच गई।
रानू की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में कई गानों को अपनी आवाज दी।
इसके अलावा वो कई रिएलिटी शो में भी आ चुकी हैं, हाल ही में रानू मंडल एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सज-धज कर पहुंची, ओवर मेकअप में रानू ने इस कार्यक्रम में रैंप वॉक भी किया। उनके इस अंदाज को देख कर वहां मौजदू हर कोई हैरान हो गया। लेकिन अब रानू मंडल को ओवर मेकअप और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात हो रही है !
अब इतना हैवी मेकअप देखने के बाद तो लोग यही कह रहे होंगे सह लेंगे थोड़ा लेकिन अब रानू मंडल को अपने मेकअप और स्टाइल के लिए ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन को लेकर अब इंटरनेट पर मीम बन रहे हैं और लोग उनके मेकअप का जमकर मजाक भी उड़ा रहे हैं.
हाल ही में, रानू मंडल एक फैन को सेल्फी ना देने और उससे बदसलूकी करने के लिए सुर्खियों में आ गईं थीं. उनका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें रानू मंडल का ऐसा व्यवहार देख हर कोई हैरान रह गया. इसके बाद रानू मंडल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर सोशल मीडिया सेंसेशन अपने मेकअप को लेकर ट्रोल हो रही हैं.अब देखना यह है की रानू मंडल का मेकअप और कितना गहरा रंग दिखेगा ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.