2 May 2020,Ranjhana Upadhyay
बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने वाले सबसे बड़े परिवार कपूर खानदान में आज शोक की लहर है| इस परिवार ने सबसे चहेते और दुलारे एक ऐसे शख्स और एक ऐसे हिस्से को खो दिया जिनकी वजह से हर किसी को एक झटका लगा है| ऋषि कपूर जो अपने पिता राज कपूर के नक्शे कदम और उनसे प्रेरणा ले कपूर खानदान का नाम रोशन किया और आज वह हर इंसान के दिलों में बसते हैं|
एक हंसता हुआ चेहरा और देश के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर हमारे बीच नहीं रहे| फिल्म “मेरा नाम जोकर” से एक बाल कलाकार के रूप में रुपहले पर्दे पर अभिनय किया जिसमें उनके पिता ने उनके अभिनय को भुनाया और इसके 3 साल बाद ही उन्हें 1973 में लीड एक्टिंग करते हुए फिल्म “बॉबी” से करियर की शुरुआत की और फिर ऋषि कपूर बॉलीवुड में एक तारे कि तरह चमकते चले गए और इसके साथ ही हर पीढ़ी को अपना दीवाना बनाया |
4 सितंबर 1952 को जन्मे यह अनोखे कलाकार ने गुरुवार 30 अप्रैल 2020 की सुबह 8:45 में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया| इस दुखद खबर से उनके परिवार रिश्तेदार और प्रशंसक काफी दुखी हैं| अपने हर किरदार को जीवंत करने वाले अभिनेता ऋषि कपूर ने हर अलग-अलग रूप और अलग-अलग रोल में दुनिया का मन मोहा | हिंदी सिनेमा के चमकते हुए इस सितारे का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही किया गया और इसमें कुल 20 लोग ही मौजूद रहे| घर के सदस्य के साथ साथ कुछ करीबी मौजूद रहे हैं पर इन सबके बीच ऋषि की सबसे लाडली बिटिया रिद्धिमा कपूर मौजूद नहीं रहीं। रिपोर्ट के मुताबिक रिद्धिमा दिल्ली में रहती हैं, और अभी इस कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन है जिसकी वजह से सभी व्यवस्थाएं बंद है और इन सबके बीच रिधिमा को दिल्ली पुलिस के द्वारा जाने की इजाजत तो मिल गई पर सड़क द्वारा | सड़क से ज्यादा समय लगने की गुंजाइश रही और वहीं दूसरी ओर जहां ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार को बीएमसी ने हालात को देखते हुए साफ कह दिया था कि अंतिम संस्कार 3:00 बजे तक करना आवश्यक होगा| इन हालातों में जहां रिद्धिमा को गुरुवार सुबह 10:30 इजाज़त मिलने के साथ जाने का पास मिला पर वहीं दिल्ली से मुंबई के सड़क द्वारा जाने में 15 से 16 घंटे लग सकते थे| इसपर परिवार और रिद्धिमा की विचार-विमर्श पर अंतिम संस्कार में रिद्धिमा की गैरमौजूदगी का फैसला लेना पड़ा | यह बहुत दुखद समय रहा जिसमें ऋषि की लाडली रिद्धिमा अपने पिता के अंतिम संस्कार पर उन्हें देख भी नहीं पाए, यह फैसला सभी के लिए बहुत भारी था पर संकट में सोच समझकर सभी ने कठोर कदम उठाना सही समझा |
ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी श्मशान घाट में इलेक्ट्रिक प्रणाली के तहत किया गया | 20 लोगों की मौजूदगी में वहां करीना कपूर और उनके पति सैफ अली खान के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, कुणाल कपूर,आदर जैन और रणवीर की खास दोस्त और अभिनेत्री आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं और ऋषि की पत्नी नीतू कपूर के साथ साथ पूरा कपूर खानदान भी मौजूद रहा |
बुधवार को हुए दिग्गज अभिनेता इरफान खान के निधन से पहले ही शोक की लहर थी और उसके अगले ही दिन एक और सुपरस्टार ऋषि कपूर जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया| इन दोनों झटके की वजह से प्रशंसकों में काफी निराशा है और गम का माहौल पूरे देश में दिखाई दे रहा है | लोग अपने दुख को सोशल मीडिया पर प्रकट भी कर रहे हैं|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.