उपेंद्र कुमार पासवान
05 अप्रैल 2020
अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मास्क नहीं पहनेंगे. अमरीका में जारी नए मेडिकल दिशानिर्देशों में लोगों से मास्क पहनने के लिए कहा गया है.ट्रंप ने कहा है कि वह अपने आप को अपने ओवल ऑफ़िस में ‘राष्ट्रपतियों, प्रधानमंत्रियों, तानाशाहों, राजाओं और रानियों का स्वागत मास्क पहने हुए करते हुए नहीं देख सकते,उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया है कि शुक्रवार को जारी दिशानिर्देश बाध्य नहीं हैं.
उन्होंने कहा,आपको ऐसा करने की ज़रूरत नहीं है, मुझे नहीं लगता कि मैं भी मास्क पहनने जा रहा हूं,अमरीका में कोविड-19 संक्रमितों की तादाद 2 लाख 70 हज़ार को पार कर गई है और मरने वालों की तादाद सात हज़ार से अधिक हो गई है.
अभी तक अमरीकी स्वास्थ्य अधिकारी कहते रहे थे कि सिर्फ़ बीमार लोगों या उनकी देखभाल करने वालों को ही मास्क पहनने की ज़रूरत है,लेकिन शुक्रवार को जारी नए दिशानिर्देशों में आम लोगों को भी मास्क पहनने की सलाह दी गई है.
नए शोध से पता चला है कि चेहरा ढंकने से लापरवाही से हो रहे संक्रमण को रोकने में मदद मिलती है.अमरीकी लोगों को सलाह दी गई है को वो सार्वजनिक स्थानों पर अपने चेहरों को साफ़ कपड़े से ढंके रहें,अधिकारियों ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि आम लोग चिकित्सीय मास्क न पहनें,देश में अभी भी चिकित्सीय मास्क की कमी है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, हाल के शोधों से हमें पता चला है कि जिन संक्रमितों में लक्षण नहीं है उनसे फैल रहा संक्रमण वायरस को फैलने में ज़्यादा बड़ी भूमिका निभा रहा है.राष्ट्रपति ट्रंप ने ये बात भी ज़ोर देकर कही की उनकी सरकार की प्रतिक्रियां ने जानें बचाई हैं,
उन्होंने ये भी कहा कि नवंबर में होने वाले अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.