8 नवंबर 2019,शिवानी पाल
बॉलीवुड एक्ट्रेेस कृति सेनन हाउसफुल-4″ की सफलता के बाद काफी उत्साहित हैं इसके साथ ही आने वाली फिल्म पानीपत से भी दर्शकों की काफी उम्मीदें लगी हुई हैं, इसी के साथ कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन भी बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही है,फिलहाल अक्षय कुमार के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में नजर आयेंगी !
नूपुर के एक इंटरव्यू में उनका कहना है कि उनका टारगेट बॉलीवुड में आना है, फिलहाल नूपुर बी प्राक के आने वाले गाने में अक्षय कुमार के अपोजिट दिखाई देंगी ,नूपुर का कहना है ” यह मेरा पहला एक्टिंग असाइनमेंट है,वह भी इतने बड़े स्टार के साथ इसलिए मुझे बहुत घबराहट हो रही थी, सूट के पहले दिन मैं बहुत नर्वस थी क्योंकि मैं अक्षय से पहले नहीं मिली थी लेकिन अक्षय और मेरा पंजाब से कनेक्शन होने की वजह से उनके साथ अच्छी बॉन्डिंग हो गई, लगातार उनसे प्रश्न पूछती जा रही थी कि किस तरह से करना है,उन्होंने बहुत ही शांत तरीक़े से मुझसे कहा, कि तुम अच्छा कर रही हो अगर मुझे लगेगा तुम्हें गाइड करना चाहिए तो मैं करूंगा” !
मैं ऑडिशन में कई बार सफल नहीं हो पाई, फिलहाल मै अपनी बहन कृति से एक्टिंग सीख रही हूँ , जब भी मै नर्वस होती है अपनी बहन की मदद लेती हु, नूपुर कहती हैं कि उनकी बहन हमेशा उनके साथ खड़ी रहती है, उनकी बहन कृति उन्हे ये विश्वास दिलाती हैं कि वह अपनी आइडेंटिटी खुद बनाएगी,अब देखने वाली ये होगी की कृति की ऐक्टिंग देखने के बाद उनकी बहन नूपुर कितना सीखती हैं, और खुद को कितना साबित कर पातीं हैं, इसके लिए दर्शकों को इंतज़ार तो करना ही पड़ेगा !!
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.