नई दिल्ली। दीपावली की जगमगाहट में हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजेमेंट एंड कम्युनिकेशन (हिमकॉम) सराबोर हुआ। साथ ही ढोल की थाप पर स्टूडेंट्स जमकर थिरके। बीएमसी की स्टूडेंट प्रेरणा मक्कड़ मिस पटाखा और दीपक जोशी मिस्टर पटाखा घोषित किये गये।
सोमवार को हिमकॉम में दीपावली के उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्टूडेंट्स काफी उत्साहित थे और उन्होंने पूरे परिसर को फूलों से बखूबी सजाया। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स ने हिमकॉम के मैनेजिंग डायरेक्टर सैयद मसूद, डीन विजय प्रकाश, एचआर हेड एस. एन. सिंह के साथ विधिवत पूजन में हिस्सा लिया। पूजन के बाद रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें एमएमसी और बीएमसी के स्टूडेंट्स ने आकर्षक रंगोली बनाई। बीएमसी के कोमल घोष, नरेश सिंह एवं साथियों द्वारा बनाई रंगोली देखते ही बनती थी। गणेश जी की थीम पर बनाई गई इस रंगोली ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। इसके बाद बीएमसी और एमएमसी प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस आधार पर प्रेरणा मक्कड़ और दीपक जोशी क्रमश: मिस पटाखा और मिस्टर पटाखा चुने गये, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। इसके बाद तो स्टूडेंट्स ने ढोल की थाप पर जमकर थिरके और खूब आनंद उठाया। इस आयोजन में एचओडी अनामिका गुप्ता, असिंसटेंट प्रोफेसर शिवानी रावत और साक्षी कंवर ने भी हिस्सा लिया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.