बिग बॉस ११ में कंटेस्टेंट्स के बिच लड़ाई का सिलसिला पहले दिन से शुरू हैं, पुरे हफ्ते बिग बॉस में कोई-न-कोई किसी-न-किसी से लड़ता रहता हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिसने लोगो से लड़ाई करने से चर्चा में है वह हैं जुबैर खान. वीकेंड के वार में जब सलमान खान ने घर वालो से बातचीत की वैसे ही सलमान का गुस्सा जुबैर पर फूट पड़ा.

bigg boss
सलमान की इतनी सुनने के बाद जुबैर ने घर में ही स्लिपिंग पिल्स खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल भेजा गया. और उसके बाद जुबैर ने सलमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. आपको बता दे की जुबैर ने एफआईआर में लिखाया की तेरे को कुत्ता बनाउंगा, तू बाहर निकल तुझे नहीं छोड़ूंगा. इतना ही नहीं एफआईआर में यह भी लिखा गया है कि तुझे इंडस्ट्री में काम नहीं दूंगा, तुझे खूब मारुंगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.