
सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ आज सहारनपुर और शामली दौरे पर हैं. सबसे पहले वह सहारनपुर से नगर निकाय चुनाव का शंखनाद करने पहुंचे वहीं शामली जनपद के खेड़ी बैरागी में तपोभूमि समाधि स्थल पर बाबा न्यादरदास की जयंती हर वर्ष 24 अप्रैल को मनाई जाती है. इस बार सीएम योगी भी जयंती कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं.
महाराज सिंह डिग्री काॅलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे
सीएम योगी आज नगर निकाय चुनाव की शुरुआत सहारनपुर से करेंगे. वह महाराज सिंह डिग्री कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री करीब डेढ़ घंटा जनपद में रहेंगे वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए और संगठन ने भी कार्यक्रम को लेकर ताकत झोंक दी, जनसभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है.

भाजपा के पक्ष में अपील करने के लिए योगी पहुंचे सहारनपुर
नगर निकाय चुनावों में भाजपा के पक्ष में अपील करने के लिए मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर रैली में पहुंचने के लिए दोपहर 12:1 बजे पर राजकीय वायुयान से सरसावा के ग्राम सोराना में वायुसेना की हवाई पट्टी पर उतरे. 12:11बजे पर हेलीकॉप्टर में सवार होकर सहारनपुर के लिए उड़ चले. मंडल आयुक्त सहारनपुर डॉo लोकेश एम डीआईजी अजय साहनी तथा एसपी देहात सागर जैन ने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए स्वागत किया.
सहारनपुर के बाद शामली में निकाय चुनाव का करेंगे शंखनाद
सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम शामली में निकाय चुनाव का शंखनाद करेंगे. यहां वह वीवी इंटर कॉलेज में जनसभा को करेंगे संबोधित. ज्यादा से ज्यादा निकायों में कमल खिलाने पर फोकस रहेगा वहीं ज़िले में सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. कई जगह रूट डायवर्जन किया गया है.
बाबा न्यादर दास की जयंती में होंगे शामिल
इसके अलावा सीएम योगी खेड़ी बैरागी में नाथ संप्रदाय के मंदिर में बाबा न्यादर दास की 121वीं जयंती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. प्रशासन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है वहीं डीएम-एसपी ने दोनों हेलीपैड का दौरा कर अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दिए.

बाबा शेरनाथ ने दिया था सीएम को निमंत्रण
खेड़ी बैरागी में तपोभूमि समाधि स्थल पर बाबा न्यादरदास की जयंती हर वर्ष 24 अप्रैल को मनाई जाती है. योगी रोहताश ने बताया कि बाबा शेरनाथ ने यूपी के सीएम को कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था. जयंती प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाई जाती है जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं.
Akanksha Jha (BJMC-II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.