विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश)-एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. विशाखापट्टनम में एक शराबी ने बीच सड़क पर महिला को अपने हवस का शिकार बनाया. शर्म की बात यह हैं कि महिला की मदद के लिए कोई नहीं आया. आपको बता दें कि जिस जगह महिला का रेप हुआ है, वह रेलवे स्टेशन के पास का है. इतना भीड़-भाड़ वाला इलाका होने के बावजूद भी लोग सिर्फ वहां खड़े होकर तमाशा देख रहे थे.
इस पूरे वारदात को एक ऑटो वाले ने अपने फ़ोन में रिकॉर्ड किया है और उसके बाद उसने यह पूरी जानकारी पुलिस को दी. फिर पुलिस ने इस विडियो की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम गंजी शिवा है, वह २१ साल का हैं. जिस वक्त आरोपी ने घिनौना काम किया उस वक्त वो नशे में धुत था.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो वह नशे में था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पीड़िता का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. विक्टिम की दिमागी हालत ठीक नहीं है. कुछ दिन पहले वो घर छोड़ चुकी है.
कुछ लोगो ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर पर अपना गुस्सा निकाला, उनका कहना है कि वह वीडियो शूट करने की जगह महिला की मदद कर सकता था.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.