दिल्ली.बच्चे का जन्म किसी भी हॉस्पिटल में हो तो आम बात है, लेकिन देर रात एक सड़क पर बच्चे का जन्म होना अपने आप में ही कई सवाल खड़े करता है. आपको बता दे की एक महिला ने देर रात सड़क पर एक नन्हे फ़रिश्ते को जन्म दिया. यह खबर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की है. जहा मैनपुरी के रहने वाले नसीम अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ फेज टू स्थित हॉजरी कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. नसीम ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती थी. इसलिए वह बीती रविवार रात पत्नी खुशबू के साथ अपनी ससुराल कन्नोज जाने के लिए निकले थे. वे रात करीब नौ बजे सेक्टर-37 से बस में बैठे थे. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बस नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के रास्ते सेक्टर-82 ही पहुंची थी. इसी दौरान पत्नी को लेबर पेन शुरू हो गया. अचानक लैबर पेन बढ़ने के चलते वे फेज टू स्थित अपने घर जाने के लिए पत्नी संग एक्सप्रेस वे पर ही उतर गए.
नसीम ने बताया की वह बस से उतर कर अपने घर की तरफ जाने लगा, तो उसकी बीवी का दर्द बढ़ गया. उसने अपनी पत्नी को सड़क के किनारे बिठा कर लोगो से मदद मांगने लगा. लेकिन सड़क पर जा रही गाड़ी में सवार लोगो ने गाड़ी रोक कर इन लोगो की मदद नही की.एसओ सेक्टर-39 अजय कुमार सिंह ने बताया कि रात करीब पौने बारह बजे वह गश्त पर थे. उस दौरान एक शख्स ने बदहवास हालत में उनकी गाड़ी को हाथ दिया. उन्होंने गाड़ी रोकी तो नसीम ने पूरी बात बताई. अजय कुमार सिंह तुरंत एम्बुलेंस बुलाया और जच्चा-बच्चा हॉस्पिटल में भारती कराया गया. जहा पर बच्चे को और उसकी मा को स्वस्थ बतया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.