नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रहने वाली महिलाओ में खौफ पैदा हो गया है। इस खौफ का कारण भी कुछ अजीब सा है. आइये आपको इस खौफ के पीछे का राज हम बताते हैं. यहां रात में सोती हुई महिलाओं की कोई चोटियां काट देता है, और यह चोटी कौन काटता है कैसे कटता है, इसके पीछे कारण क्या है ये अपने आप में ही रहस्य बना हुआ है. यह घटना जहां-जहां हुई हैं उन सब जगहों के खिड़की दरवाजे सब बंद होते हैं. तो सोचने की बात यह है की पूरा घर बंद होने के बाद इस घटना को अंजाम कैसे दिया जा रहा है.
पिछले दो दिनों में चार महिलाओं के साथ यह वारदात हुई है. यह घटना केवल दिल्ली एनसीआर में नहीं बल्कि गुड़गांव और आसपास के गांवों में महिलाओं की चोटी काटने के 7 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं फरीदाबाद में 10 महिलाओं को किसी रहस्यमयी शख्स ने अपना शिकार बनाया है. खौफ और अफवाह का आलम ऐसा है कि महिलाएं अपने ही घरों मे डर महसूस कर रही हैं.
अब तक किसी भी महिला ने चोटी काटने वाले को देखा नहीं है.घर में चोटी काटने वाले के आने जाने का आभास तक नहीं होता. जब दूसरे दिन सुबह होती है तो घर में महिलाओं की चोटियां कटी होती हैं. बता दें कि जिन लोगों की चोटियां काटी जा रही है उनमे बुजुर्ग महिलाओं से लेकर किशोरीयां भी शामिल हैं.
फिलहाल जिन जगहों पर यह घटना हो रही है वहां की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अब पुलिस लोगों से यह अपील कर रही है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. लेकिन अब तक पुलिस को इसमें कोई बड़ी कामयाबी हाथ नही लगी है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.