बिग बॉस ११ की सबसे फेमस कंटेस्टेंट हीना खान जो कई बार लड़ाई झगड़ों में सामने आई है, उनको आ गया. उनका गुस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर विडिओ वायरल हो रहा है. एक विडिओ में हीना खान सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स की फेवरेट बनी हुई हैं. हमारी फेवरेट रह चुकी टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने फैंस को नेगेटिविटी नहीं फ़ैलाने की राय देते हुए गुस्सा जताया है और कहा कि मैं आपसे पॉजिटिव रिस्पांस चाहती हूं नकि इस तरह के कमैंट्स. साथ ही ये भी कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो मैं अपने सोशल मीडिया के अकाउंट डिलीट कर दूंगी.
हाल ही में हीना खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने एक विडिओ शेयर की है जिसमें वे ये सब कह रही है ये विडिओ सोशल मीडिया पैर पूरी तरह से वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि जब मैंने गाऊन पहना तो लोगों ने उसको सिगरेट स्टैंड का नाम दे दिया
वीडियो में उन्होंने कहा कि – मुझे आप लोगों की दुआएं, प्यार और पोजिटिविटी चाहिए. सोशल मीडिया पर नकारात्मकता न फैलाएं, जितना हो सके इससे बचने की कोशिश करें. नेगेटिविटी का रिस्पॉन्स मत करो. इसके बाद वे कहती हैं, ट्विटर पर थोड़ी पॉजिटिविटी फैलाओ, नहीं तो मैं सच में अपना अकाउंट डिलीट कर दूंगी. मैं ऐसा कर भी सकती हूं. इसलिए प्यार फैलाएं
बिग बॉस की के दौरान भी हिना खान को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.था बिग बॉस में उनके रोने का मजाक बनाया जाता था उनकी हर एक प्रक्रिया की आलोचना की जाती थी आलम ये रहा की शो खत्म होने के बाद भी हिना के ऊपर ट्रोलिंग जारी है . अब भी उनकी तस्वीरों, वीडियो, कपड़ों और बयानों की हेटर्स आलोचना करने से नहीं चूकते हैं.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.