अभिनेता आमिर खान की मूवी दंगल ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। दंगल मूवी ने 10 दिनों में चीन 200 करोड़ की कमाई कर ली है। चीन में दंगल ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए रास्ते खोल दिए हैं. केवल 10 दिनों में दंगल मूवी ने चीन में 200 करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर ली है. पिछले शुक्रवार तक आमिर खान की मूवी दंगल ने चीन में 213.43 करोड़ रुपए कमाए।
इस तरह दंगल मूवी का कुल कलेक्शन 930 करोड़ तक पहुँच गया है। जाहिर है की ये मूवी अपने 100 करोड़ की कलेक्शन की ओर बढ़ चुकी है।
दंगल बॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी बन चुकी है. दंगल की जीत चीन में इसीलिए बड़ी है क्योंकि चीन में एक बहुत बड़ा सिनेप्लैक्स फिल्म का विरोध कर रहा है और इसी कारण 9000 स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली मूवी सिर्फ 7000स्क्रीन पर रिलीज़ की गई है।
दंगल मूवी ने अपने पहले दिन 13 करोड़ की कमाई की थी और उसके बाद अब तक 200 करोड़ से ज्यादा कर ली है। गौर करने वाली ये बात है की दंगल ने अपने पहले ही दिन 4 बजे तक 7.5 करोड़ की कमाई कर ली थी।
मूवी की कमाई का सफ़र अभी जारी है अब देखना यह है की क्या दंगल 1500 करोड़ का आकड़ा पार कर पाएगी या नहीं।
बाहुबली 2 के लिए चुनौती
बाहुबली 2 ने कुल 770 करोड़ की कमाई की थी जिस दिन चीन में दंगल रिलीज़ हुई। उस समय दंगल मूवी की ग्लोबल कमाई 723 करोड़ थी। इस तरह देखा जाये तो मूवी ने 1000 करोड़ का सफ़र तय कर लिया है।
बाहुबली 2 ने अभी तक 1250 का आकड़ा पार कर लिया है। अब देखना यह है की इन दोनों में से कोंसी मूवी पहले 1500 करोड़ का आकड़ा पार करेगी।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.