कंगना रनौत ने रितिक रोशन, आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन पर कई संगीन आरोप लगाए थे. आरोपों पर आदित्य और अध्ययन ने रिएक्शन भी दिया था लेकिन रितिक ने चुप्पी साधी हुई थी. रितिक की इस चुप्पी की वजह का पता लग चुका है. वो एक रणनीति की वजह से जानबूझकर इस मामले में शांत बैठे हैं. आरोपों पर रितिक की एक्स वाइफ सुजैन ने बिना कंगना का नाम लिए एक ट्वीट कर जवाब देने की कोशिश की थी.
हलाकि, रितिक रोशन की चुप्पी साधने के पीछे के राज का पता लग चुका है. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी लीगल टीम ने आरोपों पर मौन रहने की सलाह दी है. उनका मानना है कि इस मामले में रितिक का कमेंट उन्हें मुश्किल में भी डाल सकता है. कंगना ने टीवी शो को दिए एक इंटरव्यू में रितिक पर इंजाम लगते हुए कहा था कि रितिक ने उनके ईमेल अकाउंट का गलत तरीके से इस्तेमाल किया था. उनके अकांउट से उन्होंने खुद को कई गंदे और भद्दे ईमेल किए. कंगना ने कहा, मेरे नाम पर घटिया और वाहियात मेल रिलीज किए गए. उन्हें आज भी लोग गूगल कर पढ़ते हैं और चटकारे लेते हैं. इस बदतमीजी के लिए मुझे रितिक से माफी चाहिए.
कंगना ने आदित्य पंचोली और अध्ययन सुमन को लेकर भी कई खुलासे किए. कंगना के इन बेबाक इंटरव्यूज के लिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. फराह खान ने इस विवाद में रितिक का साथ देते हुए कहा था कि कंगना हमेशा वूमन कार्ड खेलती हैं. सिंगर सोना महापात्रा ने कंगना के इंटरव्यू को सर्कस का नाम दिया. वहीं टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कंगना को सपोर्ट किया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.