नई दिल्ली फेसबुक की दुनियाभर में आलोचना हो रही है जिसके चलते कई लोगो ने फ़ेसबुक से अपना एकाउंट हटाना शुरू कर दिया है. वही जाने माने अभिनेता फरहान अख्तर ने आज कहा है कि वो अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर रहे पर उन्होंने इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई है. वही कई दिनों से डाटा लीक का मामला सोशल नेटवर्किंग साइट पर चल रहा है जिस वजह से राजनीति में शब्दों के वॉर हो रहे है अब ये विवाद बॉलीवुड तक पहुंचते नज़र आ रहा है वही फरहान ने ट्वीटर पर लिखा है की “सुप्रभात.आपको सूचित करता हूं कि मैंने अपना फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए हटा लिया है
पर उनका लाइव पेज अब भी नज़र आ रहा है जिसका नाम है “फरहान अख्तर लाइव पेज” पर भी कई अभिनेता अपना फेसबुक अकाउंट हटा रहे है. फरहान से पहले स्पेस एक्स (SpaceX) के सीईओ इओन मास्क, अमेरिकन सिंगर शेर और हॉलीवुड अभिनेता जिम कैरी फेसबुक से अपना अकाउंट डिलीट कर चुके हैं.
पैर उन्होंने फेसबुक डिलीट करने की कोई वजह नहीं दी है पैर उन्होंने ऐसे वक़्त पैर अपना अकाउंट हटाया है जब फेसबुक की आलोचनाए चल रही है वही बताया जा रहा है की ब्रिटिश कंपनी ने कैंब्रिज अनलयतिका ने सोशल साइट से करीब 5 करोड़ लोगो की जानकारी का इस्तेमाल किया है. पर इस मुद्दे पर अब किसी भी तरह की कार्यावाही नहीं की जा रही है.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.