जैसा कि आप सब जानते हैं, ७ अगस्त को रक्षाबंधन है. यानी की आने वाले सोमवार को है . रक्षाबंधन पर आप राखी बांधते हैं, जिसे हम दोस्ती का धागा भी कहते हैं. यह नाम तो अंग्रेज़ी में अभी रखा गया है, लेकिन रक्षा बंधन तो पहले से ही था. ये एक रक्षा का रिश्ता है, जहाँ बहन भाई की रक्षा करती है. भाई-बहन के प्यार और स्नेह के इस त्योहार से पहले हम आपको बता रहे हैं कि भला इस बार के रक्षाबंधन पर शुभ मुहूर्त कब होगा.

rakhi
7 अगस्त की सुबह 11.07 बजे के बाद से दोपहर 1.50 बजे तक रक्षा बंधन हेतु शुभ समय है. इसी दिन चंद्र ग्रहण भी होगा जो रात्रि 10.52 से शुरू होकर 12.22 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण से 9 घंटे पूर्व सूतक लग जाएगा. इससे पहले भद्रा का प्रभाव रहेगा. चंद्रग्रहण पूर्ण नहीं होगा बल्कि खंडग्रास होगा. पंडितों के अनुसार भद्रा योग और सूतक में राखी नहीं बांधनी चाहिए.
चंद्र ग्रहण के प्रभाव के चलते मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे. इस दौरान पूजा पाठ नहीं होगा. जब सूतक आरंभ हो जाता है तो केवल मंत्रों का जाप किया जा सकता है. इस दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं होता.
रक्षाबंधन पर राखी बांधने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा रही है। प्रत्येक पूर्णिमा किसी न किसी उत्सव के लिए समर्पित है। सबसे महत्वपूर्ण है कि आप जीवन का उत्सव मनाये। सभी भाईयों और बहनों को एक दूसरे के प्रति प्रेम और कर्तव्य का पालन और रक्षा का दायित्व लेते हुए ढेर सारी शुभकामना के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाना चाहिए।







Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.