नई दिल्ली: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके बारे में देश के बच्चे से लेकर बड़े तक उत्सुक रहते है और उसको जानना चाहते हैं कि क्रिकेट जगत के एक खिलाडी जो चालीस साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकट में दोहरा शतक बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बनने के बाद अब वे इतिहास को रचने जा रहे हैंं. वसीम जफ़र जो उनसे पहले भारत में कोई भी एशियाई बल्लेबाज नहीं रच सका है. भारत टीम में आर अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने खेलते हुए वसीम जाफर ईरानी ट्रॉफी के दूसरे दिन 285 रन बनाकर नाबाद हैं. वसीम जाफर से पहले विश्व के सिर्फ चार बल्लेबाज ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चालीस साल से ऊपर की उम्र में तिहरा शतक बना चुके हैं. आइये तो कुछ खास बातेें आपको इनके बारे मेें बताते हैं
डब्ल्यूजी ग्रेस ने उम्र 48 साल, 17 दिन में 301 4 रन अगस्त 1986 को बनाए थे
पैसी हेंड्रेन ने उम्र 44 साल, 5 महीने, 19 दिन में 301* 24 जुलाई 1933
बॉबी एबल ने उम्र 41 साल, 6 महीने, 357* 30 मई 1899
डेव नॉर्स नटाल ने उम्र 41 साल, 2 महीने, 9 दिन 304*
अब देखना ये है की वसीम जफ़र कितने रनो से जीत हासिल कर इतिहास कायम करेंगे।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.