नई दिल्ली गुरुवार को इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट में बैगेज चेकइन के दौरान काफी देर हो गई थी जिस वजह से उड़ान भी समय से नहीं हो पाई. इस देरी के कारण कई वीवीआईपी जो एयरपोर्ट पर मौजूद थे वे फंसे रहे और उन्हें भी चेकइन के दौरान काफी देर तक इंतज़ार करना पढ़ा।
जिसकी वजह से उन्होंने से उन्होंने ट्वीट करके एयरपोर्ट के बारे में अपनी समस्याए बताई।
IGI एयरपोर्ट पर भाजपा की सासद हेमा मालिनी मौजूद थी जिन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए ट्वीट किया. वही खबरों के मुताबिक़ एयरपोर्ट पर पहुचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जो परिवार के साथ थे, उनको भी इस देरी की वजह से परेशानिया झेलनी पड़ी और उनका टिकट जेट एयरवेज का था। वही वीवीआईपी के ट्वीट के बाद एयरपोर्ट के बैगेज हैंडलिंग सिस्टम ख़राब होने की बात सोशल मीडिया पर फैल गई। वही एयरपोर्ट के अधिकारियो ने इस बात को गलत बताते हुए कहा सिस्टम में कोई खराबी नहीं है. उन्होंने कहा पिछले चार दिन की लगातार छुटियो के कारण काफी संख्या में यात्री हवाई यात्रा के लिए पहुचे थे जिस वजह से ये समस्या आई थी वही तीन हजार चेकइन बैगेज के प्रभावित होने की बात कही जा रही थी.
ज़्यादातर लोगो ने अपने बेग में पावर बैंक रखे थे और अन्य ऐसी वस्तु जो प्रतिबंधित है उनको सिस्टम ने रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था जिस वजह से परेशानी आई लिहाज़ा यात्रियों को पहले से ही चेकइन बैगेज से प्रतिबंधित चीजों को हटाने के निर्देश दिए गए। उसके बाद बैगेज हैंडलिंग सिस्टम सामान्य तरीके से चलने लगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.