कोलकाता:पश्चिम बंगाल में रामनवमी से शुरू हुए हिंसा अब भी जारी है ,खबर है की रानीगंज,मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना में हिंसक झड़पे अब भी जारी है और इसमें अब तक 50 से अधिक लोगो के घायल होने की खबर है|इसका शिकार वहां के लोगो के साथ साथ कई तरह की दुकाने और मकान हुए है |
अभी तक मिली हुई जानकारियों के अनुसार पुलिस सभी हिंसाग्रस्त इलाको में गश्त कर रही है और तब भी इन इलाको में अभी भी तनाव बरकरार है.मंगलवार की सुबह भी रानीगंज में दो गुटों के बीच बमबारी की खबरे आ रही थी.
सभी भाजपा और हिन्दू संगठनों ने यह आरोप लगाया है की रामनवमी के जुलुस पर हमले के बाद से ही हिंसा हो रही है और हिंसा काबू करने के लिए पहुंचे पुलिस के अधिकारी अरिंदम दत्त चौधरी का हाथ बम लगने की वजह से बेहद ही बुरी तरह घायल हो गया है|
इसी बीच कई दुकानों में हुई लूटपाट की भी खबरे आयी तथा कई जगह सार्वजनिक सम्पति और वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है| पुलिस अपनी तरफ से जी-तोड़ कोशिशों में जुटी है जिससे हालात पर काबू पाया जा सके पर फिलहाल उन्हें उसमे किसी भी प्रकार की सफलता देखने को नहीं मिल रही है|
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.