नई दिल्ली- भारत में एक ऐसी जगह हैं जहां की कहानी सुन कर आप हैरान हो जाएंगे और आप अनुमान भी नही लगा सकेंगे कि आज भी भारत में इस तरह की जटिल परम्पराए हैं.
हम बात कर रहे हैं शिमला की जहां की शादीशुदा महिलाएं पांच दिनों तक कपडे नहीं पहनती. इन पांच दिनों में वह बिना कपड़ों के ही रहती हैं. ऐसा सालों से चलता आ रहा हैं और इस प्रथा को आज भी लोग निभा रहे हैं, इस गांव में अभी भी लोग इस परंपरा को मानते आ रहे हैं. पीणी गांव में सालों से यह रिवाज चलता आ रहा हैं.मणिकर्ण घाटी के इस गांव में शादीशुदा महिला को पांच दिन तक बिना कपड़ो के रहना पड़ता हैं. ऊन से बने पट्टू ही ओढ़कर ही वे अपने तन को ढकती हैं.
वहीं पुरुष शराब सेवन नहीं करते हैं, साल के पांच दिन तक पति-पत्नी एक दूसरे से हंसी मजाक नहीं करते हैं वो एक दूसरे से बात नहीं करके एक दूसरे से अनजान से रहते हैं, और यहाँ की महिलाए पुरुषों के सामने तक नहीं जातीं. इतना ही नहीं जब महिलाएं यह परंपरा निभा रही होती हैं तो, पुरुषो को कुछ ऐसे नियमों का पालन करना पड़ता हैं. जिस में पुरुष शराब नही पीते हैं कोई नशा नहीं करते.
यहाँ के लोग से काला महीना मानते हैं और महिलाएं कपड़़ो़ं के रहती हैं यहाँ के लोगों का मानना हैं, कि ऐसा न करने से भगवान नाराज़ हो जाएंगे.
दरअसल लाहुआ घोंड देवता जब पीणी पहुंचे थे, तो उन दिनो राक्षसों का आतंक था लेकिन देवता के आते ही उनका विनाश हो गया. जिसके बाद से यह परंपरा चलती आ रही हैं. लोगों का कहना हैं की ऐसा न करने से देवता बुरा मान जाएंगे और गांव में आतंक आ जाएगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.