बॉलीवुड के सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का एक वीडियो जोर शोर से सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है। इस वीडियो में सारा चिल्लाते हुए और मजे में बॉलीवुड का गाना तुम ही हो– को गा रही हैं। जैसा कि वीडियो में देखा जा रहा है कि सारा के साथ कुछ और लोग भी हैं, जो सारा को ऐसा करते देख बहुत जोर से हंस रहे हैं।
बता दें कि सारा का ये वीडियो काफी पुराना है जिसमें सारा थोड़ी मोटी लग रही हैं लेकिन उन्हें अब देख कर ऐसा नहीं लगता की वो वही सारा हैं क्योंकि वो बिल्कुल स्लिम फिट हो चुकी हैं।
सारा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बताये तो उनकी अपकमिंग फिल्म केदारनाथ से वो बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल निभा रहे है। फिल्म के टीजर पोस्टर्स और मोशन पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं।
कुछ महीने पहले सैफ से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि सारा के डेब्यू पर वो क्या सोचते हैं, तो सैफ ने कहा था, मैं थोड़ा नर्वस हूं। सारा ने अपने लिए ये ही प्रोफेशन क्यूं चुना। आप देखो वो कहां से पढ़ी हैं। इतना कुछ करने के बाद वो न्यूयॉर्क में ही क्यों नहीं रहती या वहीं काम क्यों नहीं कर लेती।’
सैफ ने आगे से कहा, मैं ये नहीं कह रहा कि एक्टिंग छोड़ दो, लेकिन ये एक स्टेबल प्रोफेशन नहीं है और यहां सब एक डर में रहते हैं। यहां इस बात की भी गैरंटी नहीं है कि अगर आप अपना बेस्ट भी दे रहे हैं, तो आपको कामयाबी मिलेगी और कोई भी मां-बाप नहीं चाहेंगे कि उनके बच्चे ऐसी लाइफ जीएं। हालांकि मैं सारा के लिए खुश भी हूं क्योंकि वो बहुत मेहनती हैं।’
WATCH:
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.