देश को आज एक साथ 2 वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे सौगात.

वंदे भारत का शुभारंभ
पीएम मोदी 8 और 9 अप्रैल को तेलंगाना और कर्नाटक के दौर पर है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को अजेमर-जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदेभारत सुपरफास्ट ट्रेन का शुभारंभ करेंगे. इतना ही नहीं मोदी वीडियों कांफ्रेंसिंग से जयपुर स्टेशन पर आयोजित समारोह में लाइव जुड़ेंगे. उद्घाटन के दिन ट्रेन अजमेर की बजाय जयपुर से रवाना होगी. जयपुर से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे के जीएम विजय शर्मा समेत जयपुर में बीजेपी के नेता और शहर सांसद, विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

देश की पहली हाईराइज और 14 वंदे भारत ट्रेन
अब यह देश की 14वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भोपाल-नई दिल्ली के बीच 11वीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा चुके हैं. पीएम आज चेन्नई-कोयंबटूर और सिकंदराबाद- तिरुपति के बीच भी इस कैटेगरी की 12 वीं और 13वीं वंदे भारत ट्रेन को रवाना करेंगे. यह देश की पहली हाईराइज ट्रेन होगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक पहले दिन उद्घाटन के अवसर पर रेलवे की ओर से आमंत्रित लोग ही ट्रेन में सफर कर पायेंगे. यह ट्रेन जयपुर से रवाना होकर अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव करते हुए नई दिल्ली तक पहुंचेगी. ट्रेन का किराया एक-दो दिन के अंदर तय कर दिया जाएगा. इसका किराया आम ट्रेन से 30 प्रतिशत तक ज्यादा रहने की उम्मीद है. इसमें सुविधाएं भी उससे कहीं ज्यादा हैं.

वंदे भारत का पहला ट्रेयाल हुआ सफल
वंदे भारत ट्रेन दोपहर 12:30 बजे जयपुर से रवाना होकर शाम 4:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी के वक्त शाम 6:10 पर रवाना होकर रात 10:10 पर जयपुर पहुंचेगी. इससे प्रदेश के लोगों को काफी फायदा होगा. बता दें वंदे भारत ट्रेन का पहला ट्रायल बीते मंगलवार को हुआ था. इस दौरान अजमेर से जयपुर के बीच ट्रेन को चलाकर पूरी तरह सिस्टम चेक किया गया. यह ट्रेन राजस्थान की जरूरत के अनुसार तैयार की गई है. फिलहाल इसका ठहराव अजमेर, जयपुर, रेवाड़ी और फिर दिल्ली रहा है.
Sneha Dabas (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.