बदलते समय के साथ हालात बदल रहे है. समय की मांग 5G है लेकिन बड़ो की इज्ज़त पूछिए ही मत. यूपी में बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर दी; जिसके पीछे की वजह सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
यूपी के अलीगढ़ जिले के जाकिर नगर में वीरवार की आधी रात को 3:00 बजे गुलाम उद्दीन नाम के शख्स ने किया कैची घोपकर बड़ी ही बेरहमी से एक दंपति की हत्या कर दी. जैसे ही घर वालों को इसका पता चला उन्होंने गुलामुद्दीन को रोकने की कोशिश की पर कमरे का दरवाजा बंद होने की वजह से रोक नहीं सके.
हत्या का पूरा मामला
मौका ए वारदात पर जैसे ही पुलिस पहुंची उन्होंने गुलामुद्दीन को अरेस्ट कर लिया. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि गुलामुद्दीन बीकॉम का सेकंड ईयर छात्र था. साथ ही जिनकी हत्या हुई वह उन्हीं का बेटा था. वह अपने अन्य तीन भाई बहनों और माता पिता के साथ जाकिर नगर के किराए के घर में रहता था. मरने वालों का नाम मोहम्मद इशाक और शहजादी बेगम जो कि हत्यारे के मां-बाप थे.
हत्याकांड का कारण
पुलिस ने जब आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी की बहुत दिनों से मां-बाप से अनबन चल रही थी और इसी वजह से उसने अपने माता-पिता की हत्या कर दी.
Sweta (BJMC II)
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.