नई दिल्ली- बिग बॉस के दर्शकों के लिए खुशखबर उनका अपना शो बिग बॉस १ अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. यह नया सीजन नए बदलाव के साथ आ रहा है. अभी से ट्विस्ट शुरू हो गए हैं, आपको बता दें कि कंटेस्टेंट्स का नाम सीधे सीधे बताने की जगह उनका ब्लैक एंड वाइट फोटो दिखाया जा रहा है और दर्शकों को उसे पहचानने के लिए कहा जा रहा है.
पहली फोटो जो दिखाई है, वो टर्किश मॉडल हलीमा मतलूब हैं. उन्होंने बिग बॉस में आने के लिए हामी भर दी है. हुए दूसरे कंटेस्टेंट्स जिनकी फोटो दिखाई हैं, वो यूट्यूब सेन्सेशन और कॉमेडी स्टार हर्ष बेनीवाल हैं. दोनों की फोटो ट्विटर पर शेयर कर दी गई हैं, और उन्हें पहचानने के गया है.
इस साल यह शो 1 अक्टूबर को शुरू होगा. कलर्स पर यह शो सोमवार से शुक्रवार 10-11 बजे और शनिवार और रविवार 9-10 बजे तक प्रसारित होगा.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.