डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद कई अधिकारियों को पद गंवाना पड़ा है. डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने कम्युनिकेशन डायरेक्टर एंथनी स्कारामूची को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। एंथनी को 10 दिन पहले ही इस पद के लिए नियुक्त किया गया था.
एंथनी स्कारामूची ने 21 जुलाई को ही व्हाइट हाउस के संचार निदेशक के रूप में पद संभाला था. रिपोर्ट के मुताबिक, ट्ंप के चीफ आफ स्टाफ जान केली चाहते थे कि स्कारामूची को संचार निदेशक के पद से हटाया जाए क्योंकि उन्हें लगता था कि स्कारामूची अनुशासित नहीं है और वह इस पद के योग्य नहीं है. सेवानिवृत्त नौसैन्य जनरल जॉन कैली (67) ने रीन्स प्रीबस के स्थान पर व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाल लिया है. प्रीबस को व्हाइट हाउस के कर्मियों के बीच के लगातार हो रहे झगड़े सार्वजनिक होते रहने को लेकर पद से हटाया गया है.
इससे पहले रेइंस प्राइबस और प्रवक्ता सीन स्पाइसर को भी एंथनी की नियुक्ति के चलते पद से हटना पड़ा था। एंथनी की विदाई का फैसला ट्रंप के नए चीफ ऑफ स्टाफ जॉन कैली की ओर से सोमवार को लिया गया।
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.