वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को ओबामा के कार्यकाल से चलते ऐम्नेस्टी कार्यक्रम को रद्द कर दिया. ऐम्नेस्टी कार्यक्रम के चलते अवैध स्तर पर अमेरिका मे आये प्रवासियों को वर्क परमिट दिया जाता था. ट्रम्प का यह फैसला उन 8 लाख प्रवासियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है जिनके पास अमान्य दस्तावेज़ है. इस फैसले के चलते 8000 अमेरिकी भारतीय पर भी असर पड़ा है.
अमेरिकी अटार्नी जनरल जैफ सेशंस ने इस मौके पर कहा, “आज यहां मैं यह घोषणा करने जा रहा हूं कि डीएसीए (डैफर्ड एक्शन फोर चिल्ड्रन अराइवल) के रूप में प्रसिद्ध प्रोग्राम को रद्द किया जाता है, जो ओबामा के समय में लागू था.”
सेशंस ने आगे कहा, “इसका मतलब यह नहीं है कि वे बुरे लोग हैं या हमारा देश किसी भी तरीके से उनका अपमान कर रहा है. इसका मतलब है कि हम अपने कानूनों को सही तरीके से लागू कर रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस ने पारित किया है.”
ट्रम्प के इस फैसले के बाद, प्रदर्शनकारियों ने वाइट हाउस के सामने काफी प्रदर्शन किया.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.