वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की साइबर सुरक्षा टीम के 7 सदस्यों ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है। सदस्यों ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति का साइबर खतरों पर पर्याप्त ध्यान नहीं है. . इन सदस्यों में भारतीय मूल के एक डाटा वैज्ञानिक भी शामिल है.
Also Read: –और लाइव मैच के दौरान मैदान पर ही सो गए धौनी
पत्र में कहा गया, ‘आपने साइबर सुरक्षा की इस महत्वपूर्ण प्रणाली को लेकर पैदा हो रहे खतरों को लेकर समुचित ध्यान नहीं दिया. इस पर सभी अमेरिकी निर्भर हैं. उन्होंने पत्र में कहा, चार्लोट्सविले में भयानक हिंसाओं के बारे में ध्यान दिलाए जाने पर ‘असहिष्णुता और घृणा पैदा करने वाले समूहों की हिंसा की निंदा करने’ में उनकी विफलता रही. यह भी एक कारण है, जिससे उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है.
इस्तीफा देने वालों में पूर्व अमेरिकी चीफ डेटा साइंटिस्ट डी. जे. पाटिल और पूर्व ऑफिस ऑफ साइंस एवं टेक्नोलॉजी पॉलिसी चीफ ऑफ स्टॉफ क्रिस्टीन डोरगेलो शामिल हैं. दोनों ही ओबामा के शासनकाल में नियुक्त हुए थे.
Also Read: कपिल ने फिर रद्द की शो की शूटिंग
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.