दक्षिण भारतीय फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर और बाहुबली के फेम एसएस राजामौली ने माना है कि महाभारत बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. आमिर भी महाभारत पर आधारित फिल्म बनाना चाहते हैं.
आमिर ने कहा,“महाभारत बनाना मेरा सबसे बड़ा सपना है लेकिन मुझे इस प्रोजेक्ट को शुरू करने में डर लग रहा है क्योंकि इसमें मेरी जिंदगी के 15-20 साल चले जाएंगे.” आमिर ने बताया, “मेरा महाभारत में सबसे पसंदीदा कैरेक्टर कर्ण है लेकिन अपनी शारीरिक बनावट की वजह से मैं यह किरदार नही निभा पाऊंगा.मुझे लगता है कि मैं महाभारत में कृष्ण का किरदार निभाऊंगा.
बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर और फिल्म निर्माता एस.एस.राजामौली ने उन खबरों को सिरे से खारिज किया, जिसमें मानना है कि वह महाभारत पर आधारित फिल्म बना रहे हैं. राजामौली का कहना है कि वह इस तरह के किसी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं और फिलहाल छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. राजामौली ने आईएएनएस को बताया, “मैं महाभारत नहीं बना रहा. मैंने सिर्फ इतना कहा था कि मेरा सपना महाभारत बनाना है लेकिन अभी इस पर काम शुरू करने में लंबा समय पड़ा है.” उन्होंने कहा, “मैंने अभी इस पर काम करना शुरू नहीं किया है. मैंने फिलहाल काम से दूरी बना रखी है.” ज्ञात हो कि राजामौली को ‘बाहुबली’ से वैश्विक पहचान लिमी. फिल्म ने दुनियाभर में 900 करोड़ से भी अधिक की कमाई की थी.
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.