नई दिल्ली-संयज लीला भंसाली की फिल्म पदमावती को लेकर हर तरफ से विरोध हो रहा है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री इस फिल्म के साथ खड़ी है. इस फिल्म का समर्थन देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा,”संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर बहुत ही इज्जतदार लोग हैं. राजपूत एक ऐसी कौम है जिसके लिए हमारे अंदर बहुत सम्मान है. मैं मैंगलोर का हूं. खुद उसी कौम का हूं. मैं कहना चाहूंगा कि १००% उनका मकसद किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं होगा.”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक मौका देना चाहिए जहां ये फिल्म दिखाए जाए. वो लोग फिल्म देखें और फिर फैसला लें.”
सुनील ने कहा, “एक ऐसी फिल्म जो पेंटिंग की तरह बनाई गई है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि उसमे ऐसा कुछ नहीं होगा जिससे लोगों को खराब लगे. बल्कि ये एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर हर राजपूत गर्व महसूस करेगा कि उसकी कौम ने, उसकी रानी ने कितना बड़ा बलिदान किया, अपनी कौम के लिए और अपनी इज्जत के लिए.”
बॉलीवुड एक्टर ने दीपिका का सिर काटने की धमकी देने वालों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कोई कहीं बैठकर कह रहा है कि मुझे दीपिका का सिर चाहिए… हम कौन सी दुनिया में रह रहे हैं… वो भी एक औरत है, वो भी किसी की बेटी है, किसी की बहन है, किसी की दोस्त है, इसलिए मुझे लगता है कि बोलने से पहले भी सोचना बहुत जरूरी है कि हम किसे दुख पहुंचा रहे हैं. जैसा की मैंने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा फिल्म में जहां हमें शर्मिंदा होना पड़े. राजपूत हमारी, हमारे देश की शान है तो हमारी इंडस्ट्री ऐसा कोई भी काम क्यों करेगी जिससे हमारे देश के लोगों को दुख पहुंचे.”
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.